संदेश

सितंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिक्षक दिवस पर किया गया डीआरजी का सम्मान

चित्र
शिक्षक दिवस पर किया गया डी आर जी का सम्मान निवाली स्थानीय :- जनपद शिक्षा स्त्रोत केंद्र पर निवाली बीआरसी श्री सन्तोष जी पंवार द्वारा एक अनूठी पहल की शुरूआत करते हुए पहले पानसेमल के डी आर जी को सम्मानित किया उसके बाद 5 सितंबर को निवाली ब्लॉक के सभी डी आर जी को दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण देने के लिए सम्मान पत्र के साथ पैन और डायरी भेंट कर कर के उनका सम्मान कियागया। इस अवसर पर बीआरसी सन्तोष पंवार ने कहा कि कि बड़वानी जिला विशेष आकांक्षी जिले की श्रेणी में आता है और सरकार की मंशा है के बड़वानी जिले में शिक्षा के स्तर और उसकी गुणवत्ता में सुधार हो इसके लिए शिक्षक को का रचनात्मक गतिविधियों मैं दक्ष होना आवश्यक है और जो शिक्षक ऐसी रचनात्मक गतिविधियां कराते हैं उनका सम्मान भी हो यह भी आवश्यक है आप ने यह भी कहा कि सम्मान प्रत्येक शिक्षक का होना चाहिए जो शिक्षक अपने साहस से अपने संघर्ष से अविराम रूप से इस भागीरथी कार्य को कार्य करते हैं और उनके कार्य कि उनकी मेहनत की सराहना करना कोई बुरी बात नहीं है। मैं बहुत खुश हूं कि आज मैंने एक अच्छी पहल की शुरुआत की है और मैं चाहता हूं कि इस तरह की पहल