शिक्षक दिवस पर किया गया डीआरजी का सम्मान

शिक्षक दिवस पर किया गया डी आर जी का सम्मान

निवाली स्थानीय :- जनपद शिक्षा स्त्रोत केंद्र पर निवाली बीआरसी श्री सन्तोष जी पंवार द्वारा एक अनूठी पहल की शुरूआत करते हुए पहले पानसेमल के डी आर जी को सम्मानित किया उसके बाद 5 सितंबर को निवाली ब्लॉक के सभी डी आर जी को दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण देने के लिए सम्मान पत्र के साथ पैन और डायरी भेंट कर कर के उनका सम्मान कियागया। इस अवसर पर बीआरसी सन्तोष पंवार ने कहा कि कि बड़वानी जिला विशेष आकांक्षी जिले की श्रेणी में आता है और सरकार की मंशा है के बड़वानी जिले में शिक्षा के स्तर और उसकी गुणवत्ता में सुधार हो इसके लिए शिक्षक को का रचनात्मक गतिविधियों मैं दक्ष होना आवश्यक है और जो शिक्षक ऐसी रचनात्मक गतिविधियां कराते हैं उनका सम्मान भी हो यह भी आवश्यक है आप ने यह भी कहा कि सम्मान प्रत्येक शिक्षक का होना चाहिए जो शिक्षक अपने साहस से अपने संघर्ष से अविराम रूप से इस भागीरथी कार्य को कार्य करते हैं और उनके कार्य कि उनकी मेहनत की सराहना करना कोई बुरी बात नहीं है। मैं बहुत खुश हूं कि आज मैंने एक अच्छी पहल की शुरुआत की है और मैं चाहता हूं कि इस तरह की पहल हर स्तर पर हो ताकि शिक्षकों का मनोबल बढ़े और शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक सहगामी क्रियाओं का योगदान शिक्षक दे सके। इस कार्यक्रम मे बीआरसी सन्तोष पंवार के साथ बीएसी श्रीमती ज्योति बर्डे सीएसी भीम राज पंवार. इंजीनियर अमित वर्मन. देवेन्द्र इटोले के हाथों यह सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में सीएसी कैलाश बोरसे. डी आर जी चतरसिंह गेहलोत. दीनदयाल मेवाड़ा. सुरेन्द्र कुमार सोनी. पुष्पेंद्र कुमार सोनी . श्याम गनवानी. गोरख पंवार के साथ सीएसी अमरसिह सिसोदिया को प्रशिक्षण को सुचारु रुप से पूर्ण कराने के लिए और सुनील कोष्टीको कार्यालय गतिविधियों के लिए सम्मान दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन मे कुछ करना है तो..

प्रात :स्मरणीय मंत्र.

शायरी